मन का आलस

मन का आलस
मन का आलस ऐसा आलस नहीं है जैसा हमने समझा है, यह एक सनक है, अनैसर्गिक नियमों से जूझता एक ठनक हैं. यह अथक द्वंद्व को संभालता एक साहस हैं, यह एक धैर्य हैं, एक साधना है मन के उथान की खास परिकल्पना हैं. यह ठहराव के आगोश में पसरा एक होश हैं, जो हालातो...